देश में दाखिल हो चुका है ओमीक्रोन!

 Omicron virus

देश में दाखिल हो चुका है ओमीक्रोन! कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के बयान से आशंका, बेंगलुरु आए दो में से एक का नमूना डेल्टा वैरिएंट से अलग

कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर उभर रही चिंताओं के बीच कर्नाटक के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से हाल ही में बेंगलुरु आए दो लोगों में से एक का नमूना डेल्टा वैरिएंट से अलग है।

कोरोना के ओमीक्रोन (Omicron) वैरिएंट को लेकर उभर रही चिंताओं के बीच कर्नाटक (Karnatka) के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के. सुधाकर (K Sudhakara) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से हाल ही में बेंगलुरु आए दो लोगों में से एक का नमूना 'डेल्टा वैरिएंट' से अलग है। इस व्‍यक्ति में पाया गया वायरस डेल्टा वैरिएंट से अलग दिखता है। वहीं महाराष्‍ट्र के ठाणे में दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक शख्स को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। संक्रमित पाए गए इस 32 वर्षीय व्‍यक्ति के नमूने को 'जीनोम सीक्वेंसिंग' के लिए भेजा गया है। मध्य प्रदेश बोत्सवाना की एक महिला की तलाश की जा रही है जो 18 नवंबर को जबलपुर आई थी।

बयान से गहराई आशंका 

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डा. के सुधाकर ने कहा कि पिछले नौ महीनों से केवल डेल्टा स्वरूप के मामले आए हैं लेकिन आप कह रहे हैं कि नमूनों में से एक ओमीक्रोन का वैरिएंट है। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि वह इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई ठोस बयान नहीं दे पाएंगे। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुता‍बिक उन्‍होंने कहा कि मैं आईसीएमआर और केंद्र सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हूं। दक्षिण अफ्रीका से आए इस व्‍यक्ति के नमूने को आईसीएमआर के पास भेजा गया है। यात्री की अभी तक की कोविड जांच रिपोर्ट से पता चलता है कि वह कोरोना के एक अलग वैरिएंट से संक्रमित हुआ है।

डेल्टा वैरिएंट से अलग दिखता है यह वायरस

के. सुधाकर ने कहा कि 63 साल के इस शख्‍स के नाम का खुलासा मैं नहीं करूंगा जिसकी रिपोर्ट थोड़ी अलग है। इसमें पाया गया वायरस डेल्टा वैरिएंट से अलग दिखता है। हम आईसीएमआर के अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद ही बता पाएंगे कि यह असल में क्‍या है। हम मंगलवार को अपने विभाग के प्रमुख सचिव से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर के चिकित्‍सकों के साथ एक बैठक करेंगे। हमने ओमीक्रोन वैरिएंट पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। हमें एक दिसंबर को स्पष्ट जानकारी मिलेगी कि ओमीक्रोन कैसे व्यवहार करता है और इसके अनुरूप हम सभी उपाय शुरू करेंगे।




देश में दाखिल हो चुका है ओमीक्रोन! Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster