घटिया खाना परोसने वाली फर्म पर केस

 मोहान रोड स्थित राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज (बालिका) में घटिया खाने से छात्राओं के बीमार पड़ने के बाद प्रशासन ने कैटरिंग करने वाली फर्म कृष्णा इंटरप्राइजेज पर रविवार देर रात एफआईआर दर्ज करा दी है। वहीं, संस्था में नियुक्त गार्ड के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।वहीं, फर्म को भी हटा दिया गया है।

खानपान की गुणवत्ता के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया गया है। शनिवार को राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज (बालिका) में खाना खाने के बाद 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी व पेट दर्द की शिकायत पर लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपनिदेशक समाज कल्याण श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि कैटरिंग करने वाले फर्म कृष्णा इंटरप्राइजेज की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

लखनऊ संवाददाता

खाने की समस्या पर कई बार विभाग से शिकायत की, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। सुनवाई होती तो छात्राएं बीमार नहीं पड़ती।

वंदना त्रिवेदी, प्रधानाचार्य, राजकीय आश्रम

अध्यापक परखेंगे गुणवत्ता

आश्रम पद्धति कॉलेज में अब अध्यापक और छात्र दोनों खाने की गुणवत्ता परखेंगे। उपनिदेशक श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि 50-50 छात्रों का हाउस बनाया जाएगा। प्रत्येक हाउस में एक अध्यापक होगा। जो भोजन परोसे जाने से पहले खाने की गुणवत्ता को खाकर परखेंगा। भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए छात्रों की एक आंतरिक निगरानी समिति भी होगी।



घटिया खाना परोसने वाली फर्म पर केस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster