दागियों के बीच खाकी में ईमानदारी की मिसाल भी

 प्रयागराज |

खाकी पर अक्सर ही तरह-तरह से सवाल उठते हैं, खासकर रिश्वतखोरी के। दागी पुलिसवालों के बीच कुछ वर्दीवाले ईमानदार भी हैं। ऐसे ही पुलिसकर्मी रामबाग रेलवे स्टेशन पर सामने आए हैं। इन पुलिसवालों की ईमानदारी की काफी तारीफ हो रही है।

हुआ यह कि जल्दबाजी में मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव के रहने वाले राजीव दुबे की पत्नी आराधना देवी और परिवार वालों ने शहर में खरीदारी की। राजीव नैनी जेल में सिपाही है। गुरुवार की रात परिवार के लोग रामबाग स्टेशन पहुंचे। उन्हें चौरीचौरा एक्सप्रेस पकड़नी थी। टेंपो से उतर कर सर्कुलेटिंग एरिया में जाने के दौरान उनका गहनों वाला बैग छूट गया। कुछ देर बाद रामबाग चौकी प्रभारी लल्लन यादव और सिपाही शोएब अहमद गुजरे तो बैग देखा। बैग खोला तो उसमें रुपये और गहने थे। दोनों बैग लेकर चौकी पहुंचे। अफसरों को सूचना देकर परिवार की तलाश करने लगे। बैग में एक रसीद थी, जिस पर लिखे मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो फोन आराधना ने उठाया। बैग मिलने की खबर सुनकर उन्होंने आभार जताया।

तारीफ मिली

● रामबाग स्टेशन पर एक महिला छोड़ गई थी गहनों वाला बैग

● रसीद पर था मोबाइल नंबर, मऊ के परिवार को बुलाकर लौटाया

दागियों के बीच खाकी में ईमानदारी की मिसाल भी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster