मोबाइल एप पर उपलब्ध होगी डीयू की लाइब्रेरी

 दिल्ली विश्वविद्यालय पहली बार अपने पुस्तकालय के ई रिसोर्स को एप के जरिए मोबाइल पर ला रहा है। जिससे यहां पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थियों को लाभ होगा। वहीं कहीं से भी अपनी पढ़ाई से संबंधित ई लाइब्रेरी का फायदा ले सकेंगे। यानी डीयू की ई लाइब्रेरी का फायदा छात्र डीयू का एप डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं। डीयू के कुलपति प्रो.योगेश सिंह 3 दिसंबर से ई लाइब्रेरी का लोकार्पण करने जा रहा है।

डीयू के पुस्तकालय अध्यक्ष डा.राजेश सिंह का कहना है कि वर्तमान में नेटवर्क इंफार्मेशन की दुनिया है। पूरी दुनिया में अधिक से अधिक जानकारियां डिजिटल रूप में उपलब्ध हैं और वह एक दूसरे से जुड़ चुकी हैं। हमारी पढ़ने वाली पीढ़ी एक क्लिक पर सूचना चाहती है। डा.राजेश सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम सही सटीक सूचनाओं को आसानी से छात्रों को उपलब्ध कराने का प्लेटफार्म दें और इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। छात्रों को यह सुविधा कहीं भी किसी समय किसी भी डिवाइस पर देने की तैयारी कर रहे हैं।

छात्रों को इलेक्ट्रानिक संसाधन उपलब्ध होंगे

डीयू के पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो.राजेश सिंह का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी बड़ी संख्या में ई-रिसोर्स भी अपने छात्रों व शोधार्थियों को उपलब्ध कराती है। छात्र इसका उपयोग इंटरनेट के माध्यम से करते हैं जैसे ऑक्सफोर्ड प्रेस, साइंस डायरेक्ट, वायले, सेज, कैंब्रिज युनिवर्सिटी प्रेस, ई जर्नल, ई बुक्स का ओपन एजुकेशनल रिसोर्स है यह हमारे छात्रों के लिए नि:शुल्क है। यह करीब 10 से 12 लाख रिसोर्स हैं। यह सभी एक प्लेटफार्म से प्रयोग में लाया जा सकता है। यह एक सिंगल विंडो डिस्कवरी एप है। इसमें रिमोट एक्सेस से छात्रों को काफी आसानी होगी। अपने मोबाइल, डेस्कटॉप, लैपटॉप और एंड्राएड, आईओएस के माध्यम से यह उपलब्ध है। एप का नाम डीयू मोबाइल एप है जिसे छात्र गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके प्रयोग के लिए छात्रों को अपना लॉगइन और पासवर्ड डालना होगा।

एप के जरिए चरणबद्ध तरीके से जुड़ेंगे कॉलेज

डीयू ई लाइब्रेरी के लिए जो एप जारी कर रहा है उसमें कॉलेज और डीयू की लाइब्रेरी चरणबद्ध तरीके से जुड़ेंगे। डा.सिंह का कहना है कि अभी इसमें शोधार्थी, शिक्षक और परास्नातक के विद्यार्थी जुड़ेंगे। धीरे धीरे इसका विस्तार करके और लोगों को जोड़ा जाएगा। यह क्लाउड पर आधारित है। हालांकि अभी स्नातक के लिए यह सुविधा शुरू नहीं की गई है। इसकी ई सामग्री के लिए जल्द ही एक समिति कार्य करेगी।



मोबाइल एप पर उपलब्ध होगी डीयू की लाइब्रेरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster