वाराणसी | Primary ka master, upteachernews, primarykamaster,
सॉल्वरों के जरिए नीट पास करवाने का सौदा करने वाले गैंग के सरगना पीके उर्फ प्रेम कुमार उर्फ नीलेश कुमार को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ उसका बहनोई रितेश भी दबोचा गया है। आरोपित रितेश पटना सचिवालय में लिपिक है। पुलिस ने दोनों को सारनाथ क्षेत्र में रिंग रोड पर बने फ्लाईओवर के पास से पकड़ा है। दोनों की गिरफ्तारी के कुछ घंटे पहले ही पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने पीके पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
पूछताछ में पीके ने बताया कि वह और उसका गैंग पिछले छह साल से नीट में सॉल्वरों को बैठाकर परीक्षा दिला रहे हैं। नीट के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के साथ-साथ बिहार पुलिस व अन्य सेवाओं में पेपर आउट कराता था। इसमें उसका बहनोई रितेश उर्फ सोनू साथ देता था। नीट पास कराने के लिए पीके एक अभ्यर्थी से 30 से 49 से लाख रुपये वसूलता था। पीके ने इसी रुपये से पटना में तीन मंजिला मकान, दानापुर में दो जगह चार से पांच बिस्वा जमीन खरीदी है।
उसके पास तीन गाड़ियां जिसमें एक फॉर्च्यूनर, हुंडई लिवो और एक वैगनआर है।
पीके की बहन भी गिरोह में शामिल, कसेगा शिकंजा: पीके की बहन प्रिया भी गिरोह में शामिल है। प्रिया ने साल- 2019 में पटना के आईजीआईजीआईएमएस से एम बी बी एस की डिग्री ली है। इस समय छपरा के सारन में नगरा ब्लॉक में पीएचसी में संविदा चिकित्सक है। प्रिया का विवाह गिरफ्तार किये गये रितेश कुमार सिंह से साल 2014 में हुआ था। रितेश पटना सचिवालय के कला संस्कृति एवं युवा विभाग में उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर वर्ष 2004 में नियुक्त हुआ। पीके और रितेश की गिरफ्तारी के बाद उसकी बहन पर भी पुलिस शिकंजा कसेगी। उसने डॉक्टरी की डिग्री कैसे ली, इसकी जांच की जाएगी।
दूरस्थ शिक्षा से स्नातक, बताता था डॉक्टर: सरगना नीलेश उर्फ पीके ने दूरस्थ कोर्स के जरिये स्नातक की परीक्षा पटना विश्वविद्यालय से पास की है लेकिन आसपास व सभी जगह के लोगों को अपने आपको डॉक्टर बताता था। घर से डॉक्टर का चोला पहनकर निकलता है, ताकि लोग विश्वास कर सकें।
पीके मूलत: पटना के छपरा के सारण के एकमा सिंदुआर गांव का रहने वाला है। उसके पिता उद्योग विभाग से 1990 में रिटायर हुए। फिर पिता कमलवंश नारायण सिंह व परिवार के साथ उसी साल से पटना में रह रहा था। पटना के पाटलीपुत्र के टेलीफोन एक्सचेंज एक्सचेंज कॉलोनी में आलीशान तीन मंजिला मकान बनवाकर रहता था।