दर्जनों अभ्यर्थियों का रिजल्ट अमान्य

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 1504 सहायक अध्यापक और 390 प्रधानाध्यापकों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने घोषित कर दिया। इसमें दर्जनों अभ्यर्थियों का रिजल्ट अमान्य घोषित किया गया है।

इन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों के कहने पर दो विषयों का उत्तर ब्लैक कर दिया था। अभ्यर्थियों ने ई-मेल और स्पीड पोस्ट के माध्यम से इसकी पीएनपी में शिकायत की है। बस्ती के सच्चिदानंद द्विवेदी ने बताया कि बीती 17 अक्तूबर को परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने भर्ती परीक्षा कराई थी। इस दौरान कक्ष निरीक्षक ने कहा कि संबंधित विषय के साथ सामाजिक अध्ययन के प्रश्नों के उत्तर के गोले काले करने होंगे। इस पर अधिकांश छात्रों ने दोनों विषयों के प्रश्न हल कर दिए।



दर्जनों अभ्यर्थियों का रिजल्ट अमान्य Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster