SIP: कैसे कैलकुलेट होती है फंड वैल्यू

SIP Calculator formula: SIP का फुल फॉर्म Systematic Investment Plan है| Mutual Fund में निवेश का सरल और आसान तरीका सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) है. इसमें 100 रुपये मंथली से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.

निवेशक एसआईपी कैलकुलेटर की मदद से अनुमानित रिटर्न की गणना कर सकता है.

SIP कैलकुलेटर है क्‍या

SIP कैलकुलेटर दरअसल एक आसान टूल है. जिससे व्‍यक्ति एसआईपी के जरिए अपने म्‍यूचुअल फंड निवेश में रिटर्न का मात्र एक अनुमान ले सकता है.

SIP कैलकुलेटर निवेशकों को उनके म्‍यूचुअल फंड निवेश के बारे में एक अनुमान बताने के लिए डिजाइन किया गया. हालांकि, म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स का असल रिटर्न बहुत सी बैटन पर निर्भर करता है. कैलकुलेटर एक अनुमान बताता है, जोकि प्रोजेक्‍टेड सालाना रिटर्न रेट पर आधारित रहता है.

SIP Maturity Formula-

ये फॉर्मूला आगे दिया है-  M = P × ({[1 + i]n – 1} / i) × (1 + i) .

इसमें M मैच्‍योरिटी पर मिलने वाला अमाउंट है.

P से मतलब रेग्‍युलर इन्‍टर्वल पर निवेश की जाने वाली रकम,

n का मतलब आपने कितनी बार पेमेंट किया है

और i का मतलब पीरियडिक इंटरेस्‍ट रेट से है.

 

SIP Calculator

SIP निवेशक को यह जानना चाहिए कि म्‍यूचुअल फंड में निवेश में भी बाजार के जोखिम के अधीन रहता हैं. इसलिए इनका रेट ऑफ इंटरेस्‍ट भी बाजार की गति पर निर्भर करता है. यह घट और बढ़ सकता है. इससे आपका अनुमानित रिटर्न का आंकड़ा भी बदल सकता है.

SIP: कैसे कैलकुलेट होती है फंड वैल्यू Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster