फाफामऊ के गोहरी गांव में रविवार की सुबह हादसे में पांच छात्राएं जख्मी हो गईं। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सेप्टी टैंक के लिए मिट्टी खोदी गई थी। आरोप है कि स्कूल की वार्डेन ने छात्राओं से मिट्टी ढुलाई और पटवाने का काम कराने लगीं। छात्राएं टीले पर चढ़कर ही मिट्टी उठा रहीं थीं तभी वह ढह गया। मिट्टी के साथ छात्राएं भी नीचे आ गिरीं। चीख पुकार मची तो लोगों ने दौड़कर उन्हें मिट्टी से बाहर निकाला। पाचों छात्राओं को पास के अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें शहर के बेली और एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया गया। छात्राओं में तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं। बच्चियों से जबरन काम कराए जाने को लेकर वार्डेन के खिलाफ हंगामा किया गया। खबर पाकर अधिकारी पहुंच गए। लेखपाल राजकुमार सागर ने स्कूल की वार्डेन के खिलाफ जबरन काम कराने की रिपोर्ट एसडीएम सोरांव को सौंपी है। आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है।
हादसा
● सेफ्टी टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरीं छात्राएं, तीन गंभीर
● गोहरी स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में हादसे के बाद हंगामा