अभिनेत्री-मॉडल हरनाज संधू ने सोमवार को मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। किसी भी भारतीय को 21 साल बाद यह खिताब मिला है।
संधू से पहले सुष्मिता सेन को वर्ष 1994 में और लारा दत्ता को वर्ष 2000 में यह ताज पहनाया गया था। चंडीगढ़ की मॉडल संधू ने जीत के बाद कहा, इस गौरवशाली ताज को भारत लाना गर्व का क्षण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संधू को मिस यूनिवर्स चुने जाने पर बधाई दी
इस जवाब ने जिताया सबसे बड़ा खिताब
हरनाज से अंतिम चरण में पूछा गया कि युवा महिलाओं को दबाव से निपटने के लिए वह क्या सलाह देंगी। संधू ने अपने जवाब में कहा... वर्तमान में युवा जिस बड़े दबाव का सामना कर रहे हैं, वह है खुद पर विश्वास करना। दूसरों के साथ खुद की तुलना करना बंद करें और दुनिया में हो रही महत्वपूर्ण चीजों पर बात करें। मैंने खुद पर भरोसा किया, इसलिए आज यहां खड़ी हूं।