फिरोजाबाद । up primary ka master
सत्र 2020-21 में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भेजी गई धनराशि से जिले में हुए कार्यों का सत्यापन शासन से आई टीम ने किया। टीम ने जिले के कई ब्लॉकों में हुए कार्य की तकनीकी जांच की। वहीं इस दौरान कुछ निर्माण कार्य जारी मिले।
शासन स्तर से 2021-22 में धनराशि भेजने से पहले पूर्व में भेजी गई धनराशि से हुए कार्यों का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए शासन से हर जिले के लिए टीमों को गठित कर भेजा गया। फिरोजाबाद में हरदोई से अवर अभियंता राकेश त्रिपाठी एवं नीरज वाजपेई आए। इन्होंने जसराना, टूंडला, खैरगढ़, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद के साथ में अरांव ब्लॉक में हुए कार्यों का जायजा लिया। स्कूल में बने हुए अतिरिक्त कक्षा कक्षों के साथ दिव्यांग शौचालय एंव विद्युतीकरण का भी परीक्षण किया। इस दौरान कुछ जगह पर तकनीकी जांच भी। शुक्रवार शाम टीम जांच कर वापस लौट गई।