UP Primary Ka Master: Manav Sampada Portal UP: दिसंबर 2022 से हुए महत्वपूर्ण संशोधन व व्याख्या

दिसंबर 2022 से उत्तर प्रदेश मानव सम्पदा पोर्टल (Manav Sampada Portal UP) पर आकस्मिक अवकाश (Casual Leave) के सम्बन्ध हुए महत्वपूर्ण संशोधन है, यूपी बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत प्राइमरी का मास्टर (Primary Ka Master) हेतु महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण यूपी का मास्टर.कॉम द्वारा दी गई है|

🎯 आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त सभी अवकाश जैसे Earn Leave, मातृत्व अवकाश (Maternity Leave), CCL (Child Care Leave), ML (Medical Leave) आदि के उपरांत Joining request अनिवार्य रूप से भेजी जाएगी ।Joining request Approve न होने तक अन्य अवकाश online आवेदन कर पाना संभव नहीं होगा ।

उदहारण - यदि पहले भी कभी मानव सम्पदा पर प्राइमरी का मास्टर (Manav Sampad Primary Ka Master) ने  CCL अवकाश लिया| जैसे 25/01/2021 से 23/02/2021 CCL ली गई. लेकिन तब Joining Request नहीं भेजी गई है, तो आज भी वो पेंडिंग दिखेगी और इस दशा में वो अगला अवकाश आकस्मिक अवकाश के आलावा नहीं ले पाएंगी| अतः इसको अब भेजना होगा| manav sampada par joining kaise karen

Manav Sampada Primary Ka Master

🎯 आकस्मिक अवकाश के बीच में पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश आपके CL बैलेंस से काट लिए जाएंगे।

यदि किसी भी लगातार आकस्मिक अवकाश के बीच में सार्वजनिक अवकाश या रविवार आ रहा है तो उनके लिए अलग-अलग आवेदन करें ।

उदहारण - मान लीजिए की 25 दिसंबर जो की बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका में अवकाश का दिन है, और आप को यदि 24 दिसंबर और 26 दिसंबर का अवकाश लेना है तो दोनों दिन का अवकाश क्रमशः  24 दिसंबर और 26 दिसंबर का अलग अलग आवेदन करना होगा| यदि आप  24 दिसंबर से 26 दिसंबर का अवकाश एक बार में सेलेक्ट करेंगे. तो आपके तीन दिन के आकस्मिक अवकाश पोर्टल द्वारा काट दिए जायेंगे| अतः 24 दिसंबर और 26 दिसंबर का अलग अलग आवेदन करें|

Manav Sampada Portal UP



🎯Self leave cancellation का option आवेदित अवकाश के एक दिन पूर्व तक ही उपलब्ध रहेगा ।  आवेदित अवकाश की दिनांक को Self leave cancellation का ऑप्शन उपलब्ध नहीं रहेगा ।

उदहारण - आवेदित अवकाश को कैंसल करने का विकल्प अवकाश तिथि के एक दिन पूर्व तक ही आएगा| उसके बाद कर्मचारी खुद से अवकाश कैंसिल नहीं कर पायेगा| आवेदित अवकाश की दिनांक से तथा दिनांक के उपरांत leave को कैंसिल कराने के लिए आपको Leave cancellation request अपने Reporting officer को स्वीकृत करने हेतु भेजनी होगी ।

primary ka master manav sampada

 🎯 आकस्मिक अवकाश के prefix और suffix को ध्यान पूर्वक भरा जाए । यदि आपके द्वारा गलत suffix भर दिया जाता है तो suffix वाले दिन आप अवकाश नहीं Apply कर पाएंगे ।

🎯 मेडिकल लीव, सीसीएल आदि अवकाश के एक्सटेंशन के लिए आपको पूर्व आवेदित अवकाश के Reference से apply करना होगा जिसके लिए पूर्व आवेदित अवकाश का Reporting officer द्वारा स्वीकृत होना अनिवार्य है तथा एक्सटेंशन लीव पूर्व में आवेदित अवकाश के स्वीकृत रिपोर्टिंग ऑफिसर जैसे BEO या BSA के पास जाएगी ।

UP Primary Ka Master: Manav Sampada Portal UP: दिसंबर 2022 से हुए महत्वपूर्ण संशोधन व व्याख्या Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster