प्रथम मतदान अधिकारी के कार्य pdf : Pratham Matdan Adhikari Ke Karya : प्रथम मतदान अधिकारी : pratham matdan adhikari : Pratham Matdan Adhikari Ke Kartavya

 प्रथम मतदान अधिकारी के कार्य 

• प्रथम मतदान अधिकारी निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति का प्रभारी होगा और मतदाता की पहचान के लिये उत्तरदायी होगा। महिला पुरुष वोट प्रतिशत / Mahila Purush Vote Pratishat / Mahila Purush Counting Chart / महिला पुरुष काउंटिंग चार्ट भी बनाना होता है|

• मतदान स्थल में प्रवेश करने पर मतदाता सीधे प्रथम मतदान अधिकारी के पास ही जायेगा जो पहचान के बारे में अपना समाधान करेगा।


• मतदाता की पहचान सुनिश्चित हो जाने पर लाल स्याही से सम्बन्धित पुरुष मतदाता के विवरण बाक्स में तिरछी रेखा खींचेगा महिला मतदाता की स्थिति में लाल स्याही से बाक्स के ऊपरी हिस्से में बायी तरफ अंकित मतदाता क्रमांक को गोल भी करेगा।


• मतदान की समाप्ति पर कुल डाले गए वोट में महिला व पुरुष वोटरों की संख्या अलग अलग बताना| 

Mahila Purush Vote Pratishat महिला पुरुष वोट प्रतिशत / Mahila Purush Vote Pratishat / Mahila Purush Counting Chart / महिला पुरुष काउंटिंग चार्ट भी बना सकते है| जिसके लिए नीचे दिए फॉर्मेट को डाउनलोड कर एक - एक वोटर आने पर महिला या पुरुष वोटर पर कट कर दें और उनको अंत में बता दें| यह अतिमहत्वपूर्ण है, इसको डाउनलोड करके स्वतः प्रिंट करवा ले जाएँ, यह आपको सामग्री में नहीं मिलेगा| 

Mahila Purush Counting Chart Download

ए०एस०डी० मतदाता (ASD Voter)-

यदि मतदाता निर्वाचक नामावली में किसी मतदाता के आगे अनुपस्थित (एबसेन्ट) कहीं और निवासित (शिफ्टेड), मृत (डेड) अंकित है तो ऐसे मतदाता ए०एस०डी० मतदाता कहलाते हैं।

ऐसे मतदाता के मतदान स्थल पर उपस्थित होने पर उसकी पहचान सुनिश्चित करने के बाद निर्धारित प्रारूप पर घोषणा भरवाते हुए मतदान की अनुमति प्रदान की जाये।

संबंधित अन्य पोस्ट –

पीठासीन अधिकारी के कार्य : पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्र 2022: पीठासीन अधिकारी की डायरी

प्रथम मतदान अधिकारी के कार्य

द्वितीय मतदान अधिकारी के कार्य

तृतीय मतदान अधिकारी के कार्य


प्रथम मतदान अधिकारी के कार्य pdf : Pratham Matdan Adhikari Ke Karya : प्रथम मतदान अधिकारी : pratham matdan adhikari : Pratham Matdan Adhikari Ke Kartavya Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster