केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की उम्र पांच से बढ़ाकर छह वर्ष की गई

Primary ka Master. Up Primary Ka Master.

 केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने पहली कक्षा में एडमिसन लिए न्यूनतम आयु बढ़ाकर 6 से 8 वर्ष कर दी है। इससे पहले पांच से सात वर्ष की आयु के बच्चे कक्षा एक में दाखिला ले सकते थे। यह नया नियम 2022-23 शैक्षणिक सत्र से केंद्रीय विद्यालयों में लागू हो जाएगा। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यह फैसला लिया गया है।

केवीएस ने दाखिला प्रक्रिया को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 28 फरवरी से 21 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। दाखिले की पहली सूची 25 मार्च को जारी होगी। 8 अप्रैल तक तीनों सूची जारी कर दी जाएंगी। दूसरी कक्षा के लिए नामांकन प्रक्रिया 8 से 16 अप्रैल तक चलेगी। नौवीं तक की कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 जून होगी।



केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की उम्र पांच से बढ़ाकर छह वर्ष की गई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster