Foundational Literacy and Numeracy (FLN) : बुनियादी साक्षरता व संख्याज्ञान नोट्स


अपडेट तिथि : 6 मार्च 2022: 9 AM
.

Foundational Literacy and Numeracy Notes (FLN) : बुनियादी साक्षरता व संख्याज्ञान नोट्स 




















*👉एफएलएन प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण प्रश्न👈*

        *🌹NEP -2020🌹*

1. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की स्थापना कब हुई -29 जुलाई 2020 
2. पुराने शैक्षिक ढांचे 10+2 के स्थान पर नवीन शैक्षिक ढांचा कौन सा है- 5+3+3+4
3.  मानव संसाधन विकास मंत्रालय नयनिक्या है- शिक्षा मंत्रालय
4. नई शिक्षा नीति 2020 के अध्यक्ष कौन हैं- डॉ. के. कस्तूरीरंगन
5. जीडीपी का कितना प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति- 2020 में खर्च किया जाएगा - 6% 
6. एनईपी-2020 में नवीन शैक्षिक ढांचा 5+3+3+4 में संख्या 5 को किस चरण में रखा गया है- फाउंडेशन स्टेज
7.एनईपी- 2020 में एक छात्र को अपनी मातृभाषा के साथ किस न्यूनतम कक्षा में पढ़ाया जाना चाहिए - कक्षा -5 
8. एनईपी-2020 में किस बोर्ड परीक्षा को समाप्त कर दिया गया है- 10th क्लास 
9. NEP का पूर्ण नाम क्या है- National Education Policy 10. कितने बर्षों बाद भारत में शिक्षा नीति लागू की जा रही है- 34 वर्ष बाद
11. एनईपी-2020 में किस वर्ग से व्यवसाय कक्षाएं शुरू होगी- कक्षा 6 

*🌹 निपुण भारत मिशन🌹*

12. निपुण भारत योजना को शिक्षा मंत्रालय द्वारा कब आरंभ किया गया- 5 जुलाई 2021
13. निपुण भारत योजना का पूरा नाम क्या है- National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numerarcy
14. इसके माध्यम से आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के ज्ञान को छात्रों तक लाया जाएगा। 15. निपुण योजना के माध्यम से सन 2026-27 तक प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने,लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जाएगी।
16. इस योजना का कार्यान्वयन स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा किया जाएगा।
17. यह निपुण भारत स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा होगी।
18. इसे प्रत्येक प्रदेश में लागू करने के लिए पांच स्तरीय तंत्र द्वारा स्थापित किया जाएगा। यह 5 स्तरीय तंत्र राष्ट्रीय-राज्य -जिला- ब्लाक -स्कूल स्तर पर संचालित किया जाएगा।
19. इस योजना का शुभारंभ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए किया गया है।
20. नई शिक्षा नीति 2020 को सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए निपुण भारत योजना आरंभ की गई।
21. इस योजना के माध्यम से आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता (FLN) के ज्ञान को छात्रों तक पहुंचाया जाएगा।

एआरपी टीम मदनपुर

Foundational Literacy and Numeracy Notes (FLN) : बुनियादी साक्षरता व संख्याज्ञान नोट्स डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें 


Foundational Literacy and Numeracy Notes (FLN) : बुनियादी साक्षरता व संख्याज्ञान नोट्स डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें 



Foundational Literacy and Numeracy (FLN) : बुनियादी साक्षरता व संख्याज्ञान नोट्स Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster