Update: 27 August: आप *सभी नोडल शिक्षक संकुल* अवगत है कि *27 अगस्त 2022 को 12 सप्ताह की गतिविधि समाप्त हो चुकी* है एवं *1 सितंबर 2022 से 15 सितंबर 2022 के मध्य द्वितीय आकलन एवं अभिभावकों के साथ द्वितीय चरण की बैठक को संपादित करवाना है* आप सभी से निवेदन है कि *आप अपनी न्याय पंचायतों में इस गतिविधि को नोडल शिक्षकों से समय से संपादित करवा लीजिए* ।
पूर्व पोस्ट _
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में सत्र 2022-23 में नव- प्रवेशी कक्षा 1 व बालवाटिका के 5+ उम्र के बच्चे जो आंगनवाडी केन्द्रों पर नामांकित है, उनके साथ यह 12 सप्ताह का कार्यक्रम चलाना है| जिसमे बच्चों को विद्यालय व पढाई से सहजता के साथ खेल खेल में जोड़ना है|
स्कूल रेडीनेस बालवाटिका रजिस्टर ( School Readiness Balvatika Register ) का निर्माण भी करना है, जिसका प्रारूप निम्नलिखित है-
एक पेज में 3 दिन का स्कूल रेडीनेस बालवाटिका रजिस्टर प्रारूप पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड करें, और सिर्फ 24 पेज फोटोकॉपी से पूरा रजिस्टर का अभिलेखीकरण करें
बालवाटिका रजिस्टर फोर्मेट डाउनलोड करें
बाल वाटिका के इस कार्यक्रम के तहत, बच्चों का आकलन प्रथम 2 सप्ताह के अंदर तथा 100 दिवस पूर्ण होने पर प्रोग्राम के अंत में एक आकलन किया जाएगा। आकलन पत्र एक बच्चे का होगा तथा उसका फॉर्मेट नीचे दिया गया है। खाली फोन में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
एक पेज का आकलन प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
स्कूल रेडीनेस बालवाटिका रजिस्टर ( School Readiness Balvatika Register )-
जल्द ही अन्य दिवस भी अपडेट किए जायेंगे| नियमित इस पेज को विजिट/ चेक करते रहे|