मीना मंच रजिस्टर Meena Manch Register | मीना मंच गठन रजिस्टर Meena Manch Gathan Register | मीना की दुनिया Meena Ki Duniya

 मीना मंच स्लोगन, मीना मंच की वार्षिक कार्य योजना, मीना मंच का इतिहास, मीना की दुनिया की कहानी, मीना की कहानी आम का बंटवारामीना मंच विकिपीडिया, मीना मंच कार्टून, राजू और मीना की कहानी, मीना मंच के पोस्टर, मीना मंच के गठन का प्रारूप, मीना मंच के कार्य, मीना मंच क्या है, मीना मंच गीत, मीना मंच की कविता, मीना मंच में मीना कौन है?, मीना मंच में कितने सदस्य होते है?, मीना मंच का उद्देश्य क्या है?, मीना मंच का गठन कैसे करें?, मीना मंच कहानियां, मीना मंच कहानी, मीना मंच की कहानियां, मीना मंच कहा, मीना मंच कहा, मीना मंच कहानी, मीना मंच कहानियां, मीना मंच की कहानी, मीना मंच की कहानियां, मीना मंच की कहानी कार्टून, मीना मंच की कहानी वीडियो में, मीना मंच की कहानी दिखाइए, मीना मंच की कहानी वीडियो, मीना मंच का रजिस्टर, मीना मंच का गठन कब हुआ, मीना मंच का रजिस्टर कैसे बनाए, मीना मंच का इतिहास, मीना मंच का गथन कैसे करें, मीना मंच का गठन इन प्राइमरी स्कूल, मीना मंच का रजिस्टर कैसे बनाये, मीना मंच के गठन का प्रारूप, मीना मंच की ड्राइंग, मीना मंच के चित्र, मीना मंच की वार्षिक कार्य योजना, मीना मंच का गठन pdf, मीना मंच की कहानी, मीना मंच पोस्टर, मीना की कहानी, मीना की दुनिया,meena ki kahani cartoon, meena ki kahani book, meena ki kahani chahie, meena ki kahani book pdf, meena ki kahani sunao, meena ki katha, meena ki kahani aam ka batwara, meena ki duniya, meena ki duniya poster, meena ki photo, meena ki duniya images, meena ki meaning.Meena manch register, Meena manch register pdf, Meena manch register kaise banaen, meena manch kya hai, meena manch ki baithak, meena manch ke karykram, meena manch gathan, meena manch ka gathan kaise karen, meena manch ka gathan in primary school, meena manch ki gatividhiya, meena manch ke gane, meena manch ka gathan kab hua, meena manch ke gana, meena raju gargi manch.

मीना मंच (MEENA Manch) का इतिहास:

  • अफ्रीकन देशों में मीना का नाम सारा रखा गया है।
  • मीना मंच का कार्यक्रम सर्वप्रथम (24 सितम्बर 1994) युनीसेफ द्वारा बांग्लादेश में संचालित किया गया।
  • भारत में सर्वप्रथम बिहार राज्य से यह कार्यक्रम संचालित हुआ। 
  • यह कार्यक्रम सन् 2005-06 से उत्तर प्रदेश में संचालित हुआ
  • मीना का जन्मोत्सव 24 सितम्बर को मनाया जाता है।
  • अनपढ़ समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने के लिए मीना का जन्म हुआ।

मीना मंच (MEENA Manch) कक्ष का निर्धारण:

विद्यालय में यदि कोई अतिरिक्त कक्षा कक्ष है तो उसी में मीना मंच की बैठक की जानी चाहिए। अन्यथा किसी कक्ष में इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए|

मीना मंच क्या है (What is Meena Manch)

मीना मंच NPEGEL (National Programme of education for Girls at elementary level) बालिकाओं को सार्थक बनाने का सशक्त माध्यम है। बालिका शिक्षा के सशक्तिकरण के लिए वर्ष 1993 से यह कार्यक्रम चलाया गया है। यह मंच बालिकाओं के जीवन कौशलों के विकास में अद्वितीय भूमिका निभाने वाला है, जिसमें स्कूल जाने वाली तथा न जाने वाली 11 से 18 वर्ग की बालिकाओं का एक समूह है।

मीना मंच का उद्देश्य 

  • समस्त बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना।
  • बालिकाओं में अभिव्यक्ति क्षमता विकसित करना।
  • नेतृत्व क्षमता का विकास करना। 
  • बालिकाओं के जीवन कौशलों का विकास करना।
  • महिला एवं बाल अधिकारी की जानकारी देना।
  • जीवन संरक्षा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्रदान करना।

मीना मंच का लक्ष्य:

  • यह सुनिश्चित करने में मदद करना कि लड़कियाँ सही आयु में स्कूल में दाखिला लें।
  • यह सुनिश्चित करने में मदद करना कि लड़कियाँ प्रतिदिन स्कूल आएँ।
  • यह सुनिश्चित करने में मदद करना कि लड़कियों प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करे। 
  • शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर जागरुकता पैदा करना और सामुदायिक स्तर पर कार्यवाही को प्रेरित करना बाद में स्वास्थ्य और पोषण, पानी और स्वच्छता जैसे मुद्दों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है। बालिकाओं में नेतृत्व और सहयोग की भावना विकसित करना।

मीना मंच का गठन:

उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली 20 बालिकाए संस्थापक सदस्य होगी। 11-18 आयु वर्ग की विद्यालय जाने वाली तथा न जाने वाली सभी किशोरियों मंच की सदस्य हो सकती है। इसकी कार्यकारिणी में 5 सदस्य होंगे जो संस्थापक सदस्य में से होगें। मीना मंच के कार्यों को प्रचार-प्रसार करने हेतु एक बालिका मीना प्रेरक भी बनायी जायेगी। मीना मंच की प्रेरक को पावर ऐंजिल के रूप में चिन्हित किया जायेगा। मीना मंच को मार्ग दर्शन देने हेतु सुगमकर्ता होगी। महिला अध्यापक की अनुपस्थिति में पड़ोसी स्कूल की महिला शिक्षिका को अन्यथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के पुरुष को सुगमकर्ता बनाया जा सकता है।

मीना मंच में पावर ऍजिल की भूमिका:

पावर ऐजिल की यह भूमिका होगी कि वे कक्षा की प्रत्येक छात्रा से निरन्तर सम्पर्क रखें तथा मीना मंच की बालिकाओं को उचित व्यवहार तथा कक्षा में व कक्षा से बाहर किसी प्रकार के दुराचार एवं गलत व्यवहार के प्रति के सतर्क रखना किसी भी छात्रा द्वारा ऐसी किसी भी घटना से ग्रसित अथवा सामना होने पर उनके द्वारा यह सूचना पावर ऐजिल को दी जायेगी। पावर ऐजिल द्वारा यथा परामर्श संबन्धित छात्रा को देते हुए अपनी सूचना कक्षाध्यापक को देगी। कक्षाध्यापक प्रधानाध्यापक को सूचना से अवगत करायेगी ।

meena manch logo

मीना का परिचय:

मीना एक काल्पनिक पात्र है| जो UNICEF ने बालिकाओं के एशिया महादीप में जागरूकता फ़ैलाने के लिए क्रियेट किया है| यह एक 9 साल की बच्ची का पात्र है, जिसके साथ राजू, मिठ्ठू नाम का तोता भी है|

मीना केबिनेट का गठन:

  • कक्षा 3, 4, 5 से दो-दो कुशाग्र बुद्धि वाली श्रेष्ठ बालिकाएँ सम्मिलित की जाएँ। 
  • इन बालिकाओं में से ही एक बालिका अध्यक्ष बनाई जाएगी।
  • मीना कैबिनेट मंच की प्रत्येक बैठक में प्रतिभाग करेंगी।

मीना मंच कार्यकारिणी एवं उसके कार्य:

  • मीना कार्यकारिणी में कुल पाँच बालिकाएँ शामिल होंगी, जिनमें से अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सक्रिय सदस्य तथा एक प्रेरक सदस्य बनाई जाएगी।
  • कार्यकारिणी में विद्यालय में नामांकित बालिकाएँ ही शामिल की जाएँगी। 
  • बैठक की कार्यवाही / रिपोर्ट लिखने का कार्य सचिव का होगा।
  • खुली बैठक की कार्यवाही लेखन हेतु अलग से रजिस्टर बनाया जाएगा।

मीना मंच के कार्य:

प्रत्येक माह की शनिवार को मीना मंच की बैठक होगी, जिसमें निम्नवत कार्य किए जायेंगे-
  • बच्चों की उपस्थिति का चार्ट बनाना। 
  • नियमित विद्यालय न आने वाले बच्चों की सूची बनाना एवं उनके अभिभावकों से सम्पर्क करना। विद्यालय न जाने वाले बच्चों से सम्पर्क करना।
  • मीना की कहानियाँ को पढ़ना एवं चर्चा करना। 
  • मीना अखबार का निर्माण
  • कहानी / कविता का लेखन करवाना और स्कूल में प्रदर्शित करना। 
  • साथियों की सहायता से विद्यालय की साज-सज्जा करना।
  • टोली बनाकर मीना की कहानियों को समुदाय में जाकर सुनाना एवं समुदाय से वार्ता करना
  • मीना मेले का आयोजन करना।
  • विद्यालय स्तर के समस्त आयोजनों का प्रबन्धन करना।
  • मीना की कहानी पर आधारित रोल प्ले तैयार करना एवं 
  • प्रस्तुतीकरण करना
  • मोहल्ला बैठक आयोजित करना।

मीना मंच उप समितियाँ एवं उनके कार्य:

1. अभिभावक सम्पर्क समिति : समस्या चिन्हीकरण एवं दूर करने का प्रयास करने हेतु अभिप्रेरण

2. स्वच्छता समिति : व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता हेतु जानकारी प्रदान कर विद्यालय व समाज का वातावरण स्वच्छ बनाना।

3. स्वागत समिति : पश्चात विद्यालय में आने वाले बच्चों एवं शिक्षकों के आगमन पर स्वागत करना तथा नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना।

4. साइकिल संचालन समिति : विद्यालय आने जाने की सुविधा हेतु साइकिलों का वितरण तथा उनकी देखमाल आदि की व्यवस्था साइकिल संचालन समिति करेगी। 

5. प्रार्थना सभा एवं खोया पाया समिति : प्रार्थना सभा नियमित कराने का दायित्व इस समिति का होगा। साथ ही खोने पाने की सूचना तथा ईमानदारी के प्रेरक प्रसंग सुनाकर प्रेरित करना

6. बागवानी समिति : बागवानी समिति बगिया को पुचित और पल्लवित रखने हेतु व्यवस्था करेगी तथा फूल मत तोड़ो हम में भी जीवन है, मुझे मत काटो जैसे स्लोगन लिखवाएगी और उन्हें जीवों पे दया करने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेगी। 

7. सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति : सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति राष्ट्रीय पर्यो व विभिन्न प्रकार के दिवसों के मनाने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

8. अल्प बचत समिति: बच्चों में बचत करने की भावना विकसित करने के लिए अल्प बचत समिति उन्हें प्रेरित करेगी तथा कार्यक्रमों पर व्यय हेतु धनराशि सांस्कृतिक समिति को उपलब्ध कराने और उसका लेखा-जोखा रखने का कार्य करेगी।

9. टी.एल. एम. निर्माण समिति : कक्षा शिक्षण में सहयोग के लिए शिक्षक के निर्देशन में टी. एल. एम. निर्माण का कार्य यह समिति करेगी। 

10. पुस्तकालय संचालन समिति : पुस्तकालय संचालन समिति विद्यार्थियों को कक्षा शिक्षण के अलावा विभिन्न प्रकार के उपलब्ध साहित्य पठन के लिए प्रेरित करेगी, उसके सदस्य बनाएगी पुस्ताकों का उचित रख-रखाव रखने में सहयोग प्रदान करेगी।

11. आवश्यकतानुसार अन्य समितियाँ: इसके अतिरिक्त समय-समय पर आपदा प्रबन्धन जैसे क्रिया कलापों में सहयोग प्रदान करने के लिए समितियों बनाकर कार्य कराया जा सकता है। प्रत्येक समिति में कम से कम चार या पांच सदस्य होंगे।

बैठकों का आयोजन:

मीना मंच की साप्ताहिक शनिवार, मासिक माह के अन्तिम शनिवार बैठकों का आयोजन तथा वार्षिक कार्यक्रम मीना मेला या आम सभा कराने का मीना कार्यकरिणी के सचिव का होगा, वह प्रेरक सदस्य माध्यम से बैठक को एजेण्ट के समक्ष रखेगी तथा अग्रिम योजना व नियोजन की तैयारी करेगी। बैठक में मंच के सदस्य या समिति द्वारा किए गये अच्छे कार्यों की सहायता कर अन्य को भी ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

शनिवारीय कार्यक्रम:

  • मीना का जन्मोत्सव मनाना।
  • अभिभावकों से सम्पर्क करना।
  • मोहल्ला / मजरेवार गांव में बैठक आयोजित करना।
  • माँ दादी नानी दिवस मनाना यह कभी भी मनाया जा सकता है और वर्ष में कई बार भी मनाया जा सकता है।
  • व्यावसायिक शिक्षा या कार्यानुभव के विषयों की जानकारी देना।
  • विषय से सम्बनियत टी०एल०एम० को निर्माण करवाना।
  • संज्ञान पक्ष की जांच करना (उदा० किसी विषय वस्तु की परीक्षा लेना)
  • संज्ञानेतर पक्ष की जांच करना। (बालिकाओं की विशिष्ट योग्यता को उभारना) आवश्यक सेवाओं के बारे में जानकारी देना।
  • सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा, बैंकिंग सेवा, पोस्ट आफिस सेवा, पुलिस प्रशासन सेवा, फायर ब्रिगेड सेवा, सामान्य प्रशासन या नगर पालिका के कार्यों की जानकरी प्रदान करना।
  • जीवन रक्षा एवं बालिकाओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देना।
  • सामाजिक कुप्रथाओं जैसे बाल-विवाह, दहेज प्रथा पर चर्चा करना।
  • अन्धविश्वासों की जड़ों को काटना एवं उससे उत्पन्न भय को दूर करने का प्रयास करना। महिला एवं बाल अधिकारों की जानकारी प्रदान करना।
  • मीना की कहानियों का पठन-पाठन तथा उन पर आधारित नाटक मुखीदों के द्वारा करवाना।
  • कहानी पढ़कर क्या शिक्षा प्राप्त होती है, इस पर चर्चा करवाना।
  • कभी-कभी गाँव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन करना ।
  • खेल प्रतियोगिताएँ करवाना।

वार्षिक कार्यक्रम:

  • प्रत्येक सत्र में दो बार आम सभा होगी।
  • पहली बार अगस्त माह में तथा दूसरी बार जनवरी में होगी।

आम सभा के बिन्दु:

  • किसी मुख्य अतिथि को बुलाना होगा।
  • मुख्य अतिथि बालिकाओं के लिए प्रेरणदायी हो।
  • मुख्य अतिथि आवश्यक नहीं कि किसी ऊँचे पद का व्यक्ति हो, वह गाँव का सामान्य व्यक्ति भी हो सकता है। 
  • वार्षिक एवं मासिक अभिभावकों को भी बुलाया जायेगा।
  • बालिका शिक्षा के प्रचार व प्रसार सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
  • बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाएं जायेंगे।

मीना मेला की तैयारी:

  • N.P.R.C. स्तर पर मीना मेला संकुल प्रभारी द्वारा आयोजित करवाया जाता है।
  • उस N.P.R.C. के समस्त विद्यालय इसमें प्रतिभाग करते हैं।
  • मीना मेला के लिए सर्वप्रथम तिथि तय की जाती है। फिर स्थल का चयन किया जाता है।
  • मेले में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायी जाती है।
  • मीना मेला में प्रचार-प्रसार के लिए रैली निकाली जाती है।
  • निर्धारित तिथि से 15 दिन पूर्व प्रत्येक मजरे में रैली निकालना आवश्यक है।
  • इन दिनों नुक्कड़ नाटक करवाए जायेंगे एवं अभिभावकों से प्रतिक्रियाएं भी ली जायेगी।
  • मेले की तिथि से एक सप्ताह पूर्व मीना मंच की बालिकाओं द्वारा नुक्कल नाटक का प्रदर्शन करवाना है।

मीना मेले का आयोजन

  • प्रेरणादायी अतिधि की उपस्थिति आवश्यक है।
  • हस्त निर्मित वस्तुओं के स्टॉल लगवाने है।
  • बैंकिंग व्यवस्था का स्टॉल जिसके अन्तर्गत उससे सम्बन्धित रिहर्सल होगी।
  • पोस्ट आफिस का स्टॉल (डाकखाने की समस्त जानाकारी)
  • पुलिस स्टेशन का स्टॉल (पुलिस विभाग की समस्त जानकारी)
  • सामान्य प्रशासन का स्टॉल (समस्त स्टॉल पहली वरीयता)
  • फायर ब्रिगेड का स्टॉल
  • प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधायें
  • विज्ञान, कला, हस्त शिला आदि की प्रदर्शनी।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम (तीसरी वरीयता)
  • खेलकूद प्रतियोगिताएँ।
  • मीना की कहानियों की मुखीटों द्वारा नाट्य प्रस्तुति
  • भाषण प्रतियोगिता बालोपयोगी फिल्मों व मीना की कहानियों का प्रदर्शन।
  • पपेट, कठपुतली शो भी करवाया जा सकता है।
  • मीना मेले की फोटोग्राफी
  • पुरस्कार वितरण।
  • नागरिकों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी।

मीना की कहानियों के नाम:

  • मुर्गियों की गिनती
  • आम का बँटवारा
  • क्या मीना को स्कूल छोड़ना पड़ेगा?
  • बेटियों की देखरेख 
  • जीवन रक्षा
  • धौसिये से कौन डरता है ?
  • दहेज न लेना, न देना
  • मीना की तीन इच्छाएँ 
  • छोटी सी दुल्हन
  • मुझे स्कूल अच्छा लगता है
  • लड़का ही होगा
  • एक लड़की की कहानी
  • हर बच्चा पहलवान
  • बादल औ बत्तख
  • रानी के टीके
  • अंधेरे में देखना
  • अब और कीड़े नहीं
  • हाथ की सफाई
  • मीना और उसका दोस्त
  • हम स्कूल चलें संग
  • मीना और क्रिकेट
  • हमें किताबें पसन्द हैं 
  • मीना शहर में
  • बदल गया है जीवन
meena manch ka gathan in primary school


meena manch geet

मीना मंच गीत

मीना मंच की कविता

यूपी मीना मंच आदेश (UP Meena Manch Government Directions)- 

up meena manch

 
मीना मंच के कितने सदस्य होते है

MEENA MANCH GATHAN PROCESS
meena manch power angel

meena panchayat


meena panchayat karyakram


meena manch primary ka master

मीना मंच गठन एवं कार्यवाही पंजिका





मीना मंच गठन व कार्यवाही पंजिका (सैंपल 1)




Meena manch register


meena manch ke gana

meena manch gathan

मीना मंच का गठन कैसे करें?

मीना मंच का उद्देश्य क्या है

Meena manch register pdf

मीना मंच के गठन का प्रारूप


meena manch ke gathan ka prarup

meena ka parichay

meena manch ki baithak

meena manch ke chitr

meena 3 wishes

meena manch gathan register

meena manch geet

मीना मंच गठन व कार्यवाही पंजिका (सैंपल 2)


मीना मंच का रजिस्टर कैसे बनाये

meena ki duniya poster

meena manch ka gathan kab hua

meena manch ke objective

meena ka parichay

मीना मंच का इतिहास


मीना मंच का गठन इन प्राइमरी स्कूल

मीना मंच का रजिस्टर कैसे बनाए

मीना मंच के गठन का प्रारूप


meena manch ke kary

meena manch kya hai

meena manch me meena kaun hai

meena manch ka itihas

meena manch ka bithday

meena raju manch

meena manch me kitne sadsaya hote hai

meena manch ke gane

मीना मंच का गठन pdf

meena manch ke karykram

मीना मंच का रजिस्टर

meena manch power angel

मीना मंच में कितने सदस्य होते है?

मीना की दुनिया

meena ki duniya images

मीना मंच गठन व कार्यवाही पंजिका (सत्र 2022-23)


मीना मंच की वार्षिक कार्य योजना

मीना मंच की कहानी

meena manch register 2022 23

meena manch varshik kary yojna

मीना मंच पोस्टर

मीना मंच कार्टून

मीना मंच के चित्र

meena ki duniya

Meena manch register kaise banaen,



meena manch ka gathan kaise karen



मीना मंच प्रेजेंटेशन 

Meena manch up





Meena Manch Register/ मीना मंच गठन व कार्यवाही पंजिका (सैंपल 4)

Meena manch register 2022-23



















मीना मंच रजिस्टर Meena Manch Register | मीना मंच गठन रजिस्टर Meena Manch Gathan Register | मीना की दुनिया Meena Ki Duniya Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster