Primary ka master news, UP Ka Master, Basic Shiksha news, updatemarts.
ग्रीष्मकालीन अवकाश में उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Shiksha Parishad) के अधीन संचालित विद्यालयों ऑडिट से निर्देश दिए गए है। ऐसे में जब विद्यालयों में अवकाश है और इन दिवसों में भी अध्यापकों को बुलाएं जाने के आदेश तो अधिकारियों द्वारा प्रेषित कर दिए जाते है, परंतु उपार्जित अवकाश या Compensatory Casual Leave के संबंध में कोई भी अधिकारी या ehrms वेबसाइट पर कोई स्पष्ट बात नही कही जाती है।
बेसिक शिक्षकों को किसी भी प्रकार की अर्न लीव नही दी जाती है, इसके पीछे ग्रीष्मकालीन अवकाश अध्यापकों को प्राप्त होना एक कारण बताया जाता है। अमूमन कुछ एक दो जिलों में ही अधिकारी अध्यापकों के हितों के प्रति शिक्षक संघों की मांग पर अवकाश में कार्य किए जाने के एवज में उपार्जित अवकाश देते है। तो कभी कभी उपार्जित अवकाश हेतु भी इतने ज्यादा सत्यापन लगा देते है। अवकाश से ज्यादा समय अधिकारियों के हस्ताक्षर में लग जाता है। ऐसी दशा में गुरुजी मन मसोस कर रह जाते है।
देखें आदेश व जिलेवार ऑडिट तिथि
समग्र शिक्षा (प्रारम्भिक शिक्षा) उ०प्र० के वित्तीय वर्ष 2021-22 का सी०ए० फर्म द्वारा आंतरिक सम्प्रेक्षण कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में।