फिरोजाबाद । फिरोजाबाद जिले के टूंडला ब्लॉक में निपुण भारत मिशन के प्रशिक्षण के पहले बैच की आज शुरुवात हुई। प्रशिक्षण की शुरुवात खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी, एस आर जी जया शर्मा के द्वारा सरस्वती मां के सामने दीप प्रज्जवलित कर की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेश चौधरी ने कहा कि ये प्रशिक्षण अतिमहत्वपूर्ण है। इसलिए सभी प्रतिभागी इसको बेहद गंभीरता के साथ करें। सभी विद्यालयों को निपुण भारत लक्ष्य हासिल करने है, जिनको प्राप्त करने में यह प्रशिक्षण बहुत सहायक होगा।
एस आर जी श्रीमती जया शर्मा ने कहा कि निपुण भारत मिशन सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना हैं। निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सभी को मिल कर कार्य करना है। यह प्रशिक्षण निपुण भारत मिशन से सभी पहलुओं से आपको अवगत कराएगा और आपको निपुण लक्ष्य प्राप्त करने की शिक्षण प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताएगा।
एआरपी अमित ठाकुर, पुष्पेंद्र शर्मा, राजेंद्र कुमार और अनिल कुमार के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डाइट मेंटर श्री प्रदीप कुमार द्वारा प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया गया। इस प्रशिक्षण की ऑनलाइन मॉनिटरिंग SIMET प्रयागराज द्वारा की जा रही है। इस प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षक यह जान पाएंगे कि प्रारंभिक स्तर पर किस प्रकार से COVID महामारी में पिछड़ गए बच्चों को आगे किस तरह से 22 सप्ताह की कार्ययोजना से निपुण लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे।