Nipun Assessment test, nipun assessment test pdf, nipun assessment test in hindi, nipun assessment test paper, nipun assessment test paper pdf, nipun assessment test questions, nipun assessment test model paper, nipun assessment test question paper, nipun assessment test timings.
निपुण एसेसमेंट टेस्ट / NIPUN ASSESSMENT TEST को संक्षिप्त / शॉर्ट में NAT भी कहते है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Shiksha Parishad) के अधीन संचालित प्राइमरी स्कूलों में होगी.
NAT परीक्षा रजिस्टर
NAT परीक्षा से जुड़े कुछ सवालों के उत्तर
🍁 *NAT परीक्षा से जुड़े कुछ सवाल व उनके उत्तर-*
1- दिव्यांग बच्चों का असेसमेंट- नही होंगा।
2- विद्यालय में परीक्षा के दिन एब्सेंट बच्चों का विवरण OMR शीट में - नही भरा जाएँगा।
3- कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों का विवरण- 1 OMR शीट में 8 बच्चों का विवरण जाएँगा।
4- कक्षा- 4 से 8 तक के बच्चों का विवरण- 01 OMR शीट में 01 बच्चे का विवरण भरा जाएँगा।
5- कक्षा- 1से 3 तक कि OMR शीट कितनी स्कैन करने के बाद सेव आल करनी होंगी- अधिकतम 05 स्कैन के बाद।
6- कक्षा- 4 से 8 तक कि OMR शीट स्कैन करने के बाद सेव आल करनी है- 10 शीट
7- OMR शीट में गलत जानकारी भरने पर क्या किया जा सकता है- संबंधित बच्चे की दूसरी OMR शीट भरनी होंगी।
8- अगर कोई शिक्षक एक ही फ़ोन से सभी शीट स्कैन करना चाहे तो प्रक्रिया क्या होंगी-
अगर कोई शिक्षक संपूर्ण कक्षाओं की OMR मार्कशीट को स्कैन करना चाहता है तो सर्वप्रथम एक कक्षा की समस्त ओएमआर शीट को स्कैन करने के बाद सेव आल करें, वापस डैशबोर्ड में जाए कक्षा का चयन करें उसके बाद फिर सीट्स को स्कैन करें यह प्रक्रिया सभी कक्षाओं हेतु है।
9- सेव आल की प्रक्रिया को कैसे किया जाए- स्थिर ( स्ट्रॉन्ग नेटवर्क) में ही करें।
10- अगर किसी के एप में एक से अधिक बच्चों का नाम आ रहा है तो क्या किया जाए- अगर किसी कक्षा में एक बच्चे का नाम दो बार प्रदर्शित हो रहा है(983789377- 1- अंजली पुत्री- शिवशरण- 1011 व 983789378- अंजली पुत्री शिवशरण- 1011 983789378 तो प्रेरणा पोर्टल पर जो प्रदर्शित हो रहा है वो id लेना है दूसरी को मार्क टू अब्सेंट कर दे
10- अगर किसी बच्चे के कक्षा एक से अधिक शो हो रही है तो जैसे रामबरन कक्षा 2 का छात्र है और शो कक्षा 3 में हो रहा है-
ऐसी स्थिति में सर्वप्रथम सरल ऐप में बच्चे की आईडी, प्रवेशांक अपने विद्यालय अभिलेख से मिलान कर लें अगर कक्षा गलत बताई जा रही है सरल ऐप के अनुसार बच्चे का एसेसमेंट करें
11- अगर सरल एप में बच्चों के माता- पिता का विवरण गलत है तो क्या करें- विवरण की स्थिति यथावत रहने दे।
11. कक्षा 1 से 3 में यदि बच्चे का विकल्प भरा है तो उसमें मार्किंग में एक दिखेगा यदि 0 दिख रहा है तो उसे सुधार कर 1 कर दें और नहीं भरने पर एक दिख रहा है तो वहां 0 करना ह!
13. कक्षा चार से आठ में भरे गए विकल्प ए बी सी डी में सही विकल्प जो बच्चे ने भरा है वही होना चाहिए यदि नहीं है तो वह भी सुधारना है
14. App हैंग करने पर फोन को स्विच ऑफ करें 1 मिनट के लिए, यदि फिर भी समस्या हो रही है तो एप अनइनस्टॉल करके पुनः स्टाल करें
आप के द्वारा किये गए कुछ प्रश्नों का उत्तर संक्षेप में दिए जा रहे है आप सभी अपने व आवंटित विद्यालयों तक जरूर पहुँचा दे ताकि किसी शिक्षक को परेशानी न हो सके।
धन्यवाद
🍁 *सरल एप संचालन हेतु प्रक्रिया*
👉 *MDM* में दर्ज मोबाइल नबंर को Id और Password दोनों में डालकर लॉगिन करें।
👉 *Get Started* पर क्लिक करें।
👉आकलन हेतु कक्षा चुनें, *सेक्शन A* ही रहने दें।
👉Subject में *अपना मंडल* चुनें।
👉 *SUBMIT* बटन दबाएं।
👉 *अगले पेज पर चुनी गई कक्षा के बच्चों की सूची उनके आईडी सहित प्रदर्शित होगी।*
👉 सबसे पहले सूची में प्रदर्शित बच्चों के नाम व आईडी *(ओएमआर शीट में प्रयोग हेतु)* नोट कर लें।
_*(परीक्षा के दिन यानी 14 दिसबंर के कार्य )*_
👉 अनुपस्थित बच्चों को *Mark as Absent* करें।
*NEXT* बटन दबाएं।
👉प्रदर्शित पेज में अतिंम 3 लाइन में
🪞 *स्कैन स्टेटस* 0
🪞 *सेव स्टेटस* 0
🪞 *ABSENT स्टेटस* में पिछले पेज पर अनुपस्थित किए गए बच्चों की संख्या प्रदर्शित होगी।
👉 इसके बाद क्लिक ऑन *Continue SCAN*
Press *Scan Button* to Open Camera.
👉 *स्कैन करते समय*
कैमरा / मोबाइल लैंड स्केप मॉड में रखें।
👉 एक बार में *कक्षा 01 से 03 तक अधिकतम 05 ओ०एम०आर० शीट*
तथा *कक्षा 04 से 08 तक अधिकतम 10 ओ०एम०आर० शीट*
ही स्कैन करें।
👉स्कैन करने के बाद उन्हें *SAVE ALL SCAN* पर क्लिक करके सेव अवश्य करें।
आवश्यकतानुसार पुनः *कंटिन्यू स्कैन* करें।
👉स्कैन करते समय कोई अन्य कागज अथवा ओ०एम०आर० शीट कैमरे के फ्रेम में न आए।
👉ओ०एम०आर० शीट को भरने में बताई गई सावधानियों का ध्यान रखें।
🪞अंकों को भरते समय केवल *मानक अंकों का ही प्रयोग* करें। *(हो सके तो 00 से 09 तक मानक अंकों को बोर्ड पर लिख दें जिसे बच्चे उन्हें देखकर सही लिख सकें।)*
_🪞स्कैन करते समय मोबाइल एक सीधी रेखा में *90 डिग्री* पर होना चाहिए।_
_🪞ओ०एम०आर० शीट को मोड़ा न गया हो।_
_🪞स्कैन करते समय ओ०एम०आर० शीट के चारों कोनों पर बने काले गोलों को मिलाते हुए एक ग्रीन कलर की लाइन से चतुर्भुज बन जाना चाहिए।_
_🪞ओएमआर शीट भरने में केवल काले रंग के पेन का ही प्रयोग करें।_
_🪞एक ही मोबाइल से दूसरी कक्षा की ओ०एम०आर० शीट स्कैन करने हेतु डैश बोर्ड बटन का प्रयोग करें तथा पुनः पूरी प्रक्रिया दोहराएं।_
*ध्यान रखें डैश बोर्ड बटन दबाने से पहले सेव ऑल स्कैन अवश्य करें।*
एक पेज में दो ओएमआर शीट कक्षा 4 -5 के लिए डाउनलोड करें
*#सभी ध्यान दें- आयोजित होने वाली नेट( NAT) परीक्षा में विद्यालय स्तर पर निम्न वत कार्यवाहियां की जानी है*#
सभी ध्यान दें-
दिनांक 24 नवंबर को आयोजित होने वाली नेट ( NAT) परीक्षा में विद्यालय स्तर पर निम्न वत कार्यवाहियां की जानी है —
1.प्रत्येक विद्यालय के नामांकित छात्र छात्राओं का 9 अंकों का यूआईडी संख्या जोकि प्रेरणा पोर्टल से प्राप्त होगी, डाउनलोड कर उस कर प्रिंट निकाल कर विद्यालय में रखा जाएगा। जिससे ओएमआर शीट पर अनिवार्य रूप से सही-सही भरा जाना है। समस्त छात्र छात्राओं के मूल्यांकन संबंधी कार्य इसी 9 अंकों की यूआईडी से संपन्न होंगे।
प्रत्येक विद्यालय में दूसरे विद्यालय के सहायक अध्यापक पर्यवेक्षक /केंद्र व्यवस्थापक के रूप में कार्य करेंगे प्रश्न पत्र का बंडल उन्हीं के समक्ष खोला जाएगा तथा वे यह घोषणा कि “बंडल मेरे सामने खोला गया है” लिफाफे पर लिखकर हस्ताक्षर भी करेंगे।
कक्षा 1 से 3 तक प्रत्येक कक्षा के प्रश्नपत्र अलग-अलग रहेंगे, जोकि प्रत्येक 5 बच्चों पर एक प्रश्न पत्र होगा। विद्यालय के शिक्षक बच्चों से प्रश्न पूछ कर उनके जवाब को सही होने की दशा में ही उनके सम्मुख गोले को काला करेंगे अन्यथा उस गोले को छोड़ देंगे। इसी प्रकार कक्षा 4 से 8 के ओएमआर शीट को संबंधित कक्षा के बच्चे स्वयं भरेंगे।
कक्षा एक से तीन की परीक्षा प्रातः 9:30 बजे शुरू कर दी जाएगी तथा 4 से 8 की परीक्षा 12:30 बजे शुरू होगी।
कक्षा 4 से 8 के बच्चों को शिक्षक 10 मिनट में उन्हें ओएमआर शीट भरने का तरीका बताएंगे, 60 मिनट तक बच्चे प्रश्न पत्र को पढ़कर उस पर टिक लगा लेंगे, तथा अंतिम 20 मिनट में बच्चे गोलों को काला करेंगे।
यह समय विभाजन प्रस्तावित है बच्चे अपनी सुविधा अनुसार इस में परिवर्तन कर सकते हैं।
कक्षा 4 से 8 के प्रत्येक छात्र को विद्यालय की कम्पोजिट ग्रांट से अधिकतम ₹5 का काला बॉल पॉइंट पेन खरीद कर दिया जाएगा, जिससे बच्चे ओएमआर शीट भर सकेंगे। काले बॉल पॉइंट पेन के अतिरिक्त अन्य कोई पेन यूज़ नहीं किया जाएगा।
परीक्षा संपन्न होने के पश्चात सरल ऐप पर समस्त ओएमआर शीट का स्कैनिंग की जाएगी तथा उसे अपलोड किया जाएगा। यह कार्य उसी दिन किया जाना है पर्यवेक्षक एवं समस्त शिक्षक शिक्षा मित्र तथा अनुदेशक स्कैनिंग एवं अपलोडिंग का कार्य पूर्ण होने के पश्चात ही विद्यालय छोड़ सकेंगे।
सरल एप डाउनलोड करने के पश्चात परीक्षा से 2 दिन पूर्व अर्थात 22 नवंबर को उसे लागिन किया जा सकेगा। सरल एप लॉगइन करने के लिए विद्यालय के शिक्षक का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही आईडी एवं पासवर्ड रहेगा।
विकास क्षेत्र में परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी अथवा समस्या के निराकरण के लिए ए आर पी नोडल रहेंगे जिनसे सभी शिक्षक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं।
सरल ऐप पर अपलोडिंग करते समय यदि नेटवर्क की प्रॉब्लम आती है जो खंड शिक्षा अधिकारी महोदय की अनुमति प्राप्त कर किसी दूसरे विद्यालय में जहां पर नेटवर्क आता हो यह कार्य किया जा सकता है।
आगरा अलीगढ़ मंडल परीक्षा तिथि परिवर्तन आदेश
Update 19 Nov
*सरल एप संचालन प्रक्रिया:-*
1. आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें
2. *Get started* पर क्लिक करें।
3. आकलन हेतु कक्षा चुने
सेक्शन चुने।
4. परीक्षा का नाम व तिथि चुने।
5. *SUBMIT* बटन दबाएं
6. *अगले पेज पर चुनी गई कक्षा के बच्चों की सूची उनके आईडी सहित प्रदर्शित होगी।*
7. सबसे पहले सूची में प्रदर्शित बच्चों के नाम व आईडी *(ओएमआर शीट में प्रयोग हेतु)* नोट कर ले।
8. अनुपस्थित बच्चों को *mark as absent* करें।
9. *NEXT* बटन दबाएं।
10. प्रदर्शित पेज में अंतिम 3 लाइन में
*स्कैन स्टेटस* 0
*सेव स्टेटस* 0
11. *ABSENT स्टेटस* में पिछले पेज पर अनुपस्थित किए गए बच्चों की संख्या प्रदर्शित होगी।
12. इसके बाद क्लिक ऑन *Continue SCAN*
13. Press *scan button* to open camera.
14. *स्कैन करते समय*
15. कैमरा / मोबाइल लैंडस्केप मॉड में रखें।
एक बार में
*कक्षा 1 से 3 तक अधिकतम 5 ओ एम आर शीट*
तथा
*कक्षा 4 से 8 तक अधिकतम 20 ओ एमआर शीट*
ही स्कैन करें।
16. स्कैन करने के बाद उन्हें *SAVE ALL SCAN* पर क्लिक करके सेव अवश्य करें।
17. आवश्यकतानुसार पुनः *कंटिन्यू स्कैन* करें।
18. स्कैन करते समय कोई अन्य कागज अथवा ओएमआर शीट कैमरे के फ्रेम में न आए।
19. ओएमआर शीट को भरने में बताई गई सावधानियों का ध्यान रखें। अंको को भरते समय केवल *मानक अंकों का ही प्रयोग* करें। *(हो सके तो 0 से 9 तक मानक अंकों को बोर्ड पर लिख दें जिसे बच्चे उन्हें देखकर सही लिख सकें।)*
20. स्कैन करते समय मोबाइल एक सीधी रेखा में *90 डिग्री* पर होना चाहिए।
21. ओएमआर शीट को मोड़ा न गया हो।
22. स्कैन करते समय ओएमआर शीट के चारों कोनों पर बने काले गोलों को मिलाते हुए एक ग्रीन कलर की लाइन से चतुर्भुज बन जाना चाहिए।
23. ओएमआर शीट भरने में केवल काले रंग के पेन का ही प्रयोग करें।
24. एक ही मोबाइल से दूसरी कक्षा की ओएमआर शीट स्कैन करने हेतु डैशबोर्ड बटन का प्रयोग करें तथा पुनः पूरी प्रक्रिया दोहराएं।
*ध्यान रखें डैशबोर्ड बटन दबाने से पहले सेव ऑल स्कैन अवश्य करें।*
Update- 5 Nov
NAT परीक्षा हेतु निर्देश-
जिस की डेट शीट आप नीचे
देख सकते हैं| यह प्राइमरी का मास्टर (Primary Ka Master) हेतु उपयोगी है|
- कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की परीक्षा निपुण लक्ष्य के आधार पर तथा कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों की परीक्षा या आकलन लर्निंग आउटकम के आधार पर किया जाएगा।
- यह परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी तथा इसका आकलन सरल ऐप के माध्यम से होगा।