प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक एवं परास्नातक के प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में केंद्रीय प्रवेश होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन अप्रैल में शुरू होंगे। वहीं परंपरागत स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अर्हता तय कर दी गई है। सभी पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग श्रेणीवार अंक की अनिवार्यता रहेगी। इस पर प्रवेश समिति ने तैयारी शुरू कर दी है।
स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के इंटरमीडिएट में 40 फीसदी अंक अनिवार्य रूप से होना चाहिए। इससे कम अंक वाले छात्रों को प्रवेश नहीं मिलेगा। एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 35 फीसदी अंक इंटरमीडिएट में होना अनिवार्य है। वहीं परास्नातक में दाखिले के लिए स्नातक में इसी तरह के अंक छात्रों के होने चाहिए। प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 फीसदी और एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए 45 फीसदी अंक अनिवार्य होने चाहिए। पीआरएसयू से मंडल में (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) 657 कॉलेज संबद्ध हैं।
इन पाठ्यक्रमों में होगा केंद्रीयकृत प्रवेश
पीआरएसयू और कॉलेजों में प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के तहत प्रवेश होगा। इसमें एलएलबी तीन वर्षीय, एलएलबी पंचवर्षीय, बीबीए, बीसीए, बीएससी कृषि, एमएससी कृषि, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीलिब और एमलिब पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है।
नए सत्र में स्नातक, परास्नातक में दाखिले के लिए निर्धारित अंकों की अर्हता तय की जाएगी। प्रवेश संबंधी गाइडलाइन जल्द जारी कर दिया जाएगा। नए सत्र में केंद्रीकृत प्रवेश के लिए अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। - प्रो. अखिलेश कुमार सिंह, कुलपति पीआरएसयू