Primary Ka Master:
फिरोजाबाद जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक काबिले तारीफ पहल की गई है. उन्होंने आदेश जारी कर इस वर्ष हो रहे सेवानिवृत्त शिक्षकों हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं. इससे पूर्व शिक्षक सेवानिवृत्त तो होते थे परंतु विभाग द्वारा कोई भी सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया जाता था. विद्यालय स्तर यह किसी यूनियन के द्वारा ही विदाई समारोह होते रहे हैं लेकिन इस वर्ष बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय द्वारा यह सराहनीय पहल की गई है.