CUET JEE NEET Merger News: सीयूईटी जेईई नीट तीनों परीक्षाओं के विलय पर यूजीसी प्रमुख ने किया खुलासा! लगभग किस साल तक हो पायेगा मर्ज!

CUET JEE NEET Merger Update:  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने Joint Entrance Exam (JEE) और National Eligibility Entrance (NEET) के साथ Common University Entrance Test (CUET) के विलय को लेकर बड़ी बात कही है। 

UGC Chief on CUET, JEE, NEET Merger: यूजीसी के चेयरमैन ने एक इंटरव्यू के समय  कहा कि सीयूईटी, जेईई और नीट का विलय निश्चित रूप से संभव है। इस कार्ययोजना पर काम चल रहा है,पर जब भी विलय होगा, उसकी घोषणा कम से कम दो साल पहले कर दी जाएगी, ताकि छात्र उसके अनुसार तैयारी कर सकें। इसका मतलब साफ है कि 2025 तक सभी प्रारूप की  परीक्षा अलग अलग ही होगी| लेकिन आगे आने वाले भविष्य में यह होना तय है|

साथ ही साथ यूजीसी प्रमुख ने कहा कि New National Education Policy  2020 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि राष्ट्रीय स्तर (National Level) की एकल प्रवेश परीक्षा (Single Entrance Examination) होने से बच्चों पर बोझ कम पड़ेगा।

 


हालांकि, इससे पूर्व यूजीसी प्रमुख ने कहा था कि जेईई, नीट और सीयूईटी के विलय पर कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया गया है और छात्रों पर थोपा नहीं जाएगा। साथ ही साथ पूर्व में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने कोटा प्रवास के दौरान एक कोचिंग छात्र के सवाल के जवाब में कहा था कि फिलहाल सीयूईटी, जेईई और नीट के विलय का कोई ऐसा प्रस्ताव नहीं है, अगर हुआ भी तो कम से कम दो साल पहले घोषणा कर दी जाएगी।  

कई छात्रों ने इंजीनियरिंग, मेडिकल और यूजी प्रवेश परीक्षाओं को 'एक राष्ट्र, एक प्रवेश परीक्षा' में विलय करने के विचार के बारे में चिंता और संदेह जताया था। क्योंकि, पिछले साल अगस्त में, यूजीसी प्रमुख ने तीन परीक्षाओं और एक प्रवेश परीक्षा को मर्ज करने के प्रस्ताव की घोषणा की थी। 

कुछ हितधारकों ने इसके लिए चिंता भी जाहिर की है| मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रवेश परीक्षा में विषयों को चुनना पड़ेगा, इसकी स्वतंत्रता रहेगी| 


CUET JEE NEET Merger News: सीयूईटी जेईई नीट तीनों परीक्षाओं के विलय पर यूजीसी प्रमुख ने किया खुलासा! लगभग किस साल तक हो पायेगा मर्ज! Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster