Primary Ka Master : बीरबल की खिचड़ी हुई परिषदीय विद्यालयों की वरिष्ठता सूची

 Primary Ka Master Promotion News : Basic Shiksha News : UP ka master

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित होने वाले प्राइमरी विद्यालयों के मास्टरों की वरिष्ठता सूची ही बीरबल की खिचड़ी साबित हो रही है| कई डेड लाइन खत्म होने के बाद विभागीय अधिकारी मज़बूरी में इसकी अगली अंतिम तारीख जारी कर देते है| लेकिन जिला स्तर के सम्बंधित अधिकारीयों को इसकी कोई परवाह नहीं| 

वर्षो से प्रमोशन के सूखे में जागी कुछ उम्मीदें भी प्राइमरी के मास्टर को विभागीय लापरवाही के चलते अगली तारीख ले कर ही सुकून करना पड़ रहा है| देखना दिलचस्प होगा की उच्च स्तर पर होने वाले कार्य भी कितनी समयसीमा विस्तारित होने के उपरांत सम्पादित हो पायेगा| 

जिले के अन्दर ट्रान्सफर भी अभी तक ढुलमुल रवैये के चलते नहीं हो पाए है| प्रमोशन भी इसी राह पर चल रहे है| अगली समय सीमा का आदेश जारी कर दिया गया है|




Primary Ka Master : बीरबल की खिचड़ी हुई परिषदीय विद्यालयों की वरिष्ठता सूची Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster