बिहार शिक्षक भर्ती कागजात सत्यापन आज से

BPSC बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति के अंतर्गत राज्यभर में शुक्रवार से कागजात सत्यापन शुरू होगा। पटना जिले के लिए पटना हाई स्कूल में 50 काउंटर बनाए गये हैं। सत्यापन सुबह दस से पांच बजे शाम तक होगा। माध्यमिक-उच्च माध्यमिक के अलग-अलग काउंटर हैं।

उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन चार, पांच, सात, आठ और नौ तथा माध्यमिक के अभ्यर्थियों का आठ, नौ, 11 और 12 सितंबर को होगा। पटना में 15500 अभ्यर्थी हैं। हर दिन 17 सौ अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। पटना के डीईओ अमित कुमार ने बताया कि आवेदन के समय अभ्यर्थियों ने जो-जो दस्तावेज अपलोड किये हैं, उन सभी के मूल प्रमाणपत्र लेकर उन्हें आना है। काउंटर पर संबंधित अभ्यर्थी का आवेदन ऑनलाइन खोला जाएगा। इसके बाद अपलोड हुए सभी दस्तावेज का मिलान मूल प्रमाण पत्र से किया जाएगा।



कागजात सत्यापन के लिए विषयवार आएंगे अभ्यर्थी

बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती के लिए कागजात सत्यापन में अभ्यर्थियों को कक्षावार और विषयवार बुलाया है। हर दिन एक विषय के अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए आयेंगे।

किस दिन किस विषय और कक्षा का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा, इसकी सूची बीपीएससी पोर्टल पर अपलोड है। कंप्यूटर साइंस का सिर्फ दस्तावेज सत्यापन दो दिन होगा।

अन्य राज्यों के तीन हजार अभ्यर्थी हैं शामिल अन्य राज्यों के शिक्षक अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन भी पटना हाई स्कूल में ही होगा। इनके लिए अलग काउंटर रहेगा। ये करीब तीन हजार अभ्यर्थी हैं।

११वी व १२वीं के लिए

पटना जिला के लिए

4 सितंबर अंग्रेजी, अर्थशास्त्रत्त्, इतिहास, इंटरप्रेन्योरशिप, उर्दू, एकाउंटेंसी, गणित, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, प्राकृत, पाली, फारसी,बिजनेस स्टडी,भूगोल,दर्शन शास्त्रत्त्,

5 व 7 सितंबर कंप्यूटर विज्ञान

7 सितंबर भौतिकी, मनोविज्ञान, रसायन शास्त्रत्त्

8 सितंबर वनस्पति विज्ञान, राजनीति शास्त्रत्त्, संगीत , समाजशास्त्रत्त्, संस्कृत, हिंदी

बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए

4 सितंबर अंग्रेजी, अर्थशास्त्रत्त्, इतिहास, इंटरप्रेन्योरशिप, उर्दू, एकाउंटेंसी, गणित, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, दर्शन शास्त्रत्त्, प्राकृत, फारसी, बिजनेस स्टडी, भूगोल

5 व 7 सितंबर कंप्यूटर विज्ञान

8 सितंबर भौतिकी, मनोविज्ञान, रसायन शास्त्रत्त्, वनस्पति विज्ञान, राजनीति शास्त्रत्त्, संगीत

9 सितंबर समाजशास्त्रत्त्, संस्कृत, हिन्दी


9 व 10 के लिए:

बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए

9 सितंबर गणित

11 सितंबर अंग्रेजी, उर्दू, बांग्ला, विज्ञान, संस्कृत

12 सितंबर हिन्दी, सामाजिक विज्ञान

पटना जिला के लिए

8 सितंबर उर्दू, गणित, फारसी, बांगला

9 सितंबर अंग्रेजी, अरबी, विज्ञान

11 व 12 सितंबर सामाजिक विज्ञान, संस्कृत और हिन्दी




12 तक चलेगा सत्यापन ये दस्तावेज लाना होगा

आधार, पैन, आरक्षण श्रेणी प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, पूर्व सैनिक का प्रमाणपत्र, नियोजित शिक्षक प्रमाणपत्र, दक्षता प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र

बिहार शिक्षक भर्ती कागजात सत्यापन आज से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster