4 October शेयर बाजार में हाहाकार... देखें क्या रहा शेयर बाजार में माहौल...

 

  • Share Market Updates 4 October: घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली हैं। सेंसेक्स आज एक वक्त पर 900 अंक से अधिक लुढ़क गया था।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को सेंसेक्स और निफ्टी का बुरा हाल है। मिडिल ईस्ट में बढ़े टेंशन और चीनी स्टॉक मार्केट की वापसी का असर भारतीय शेयर बाजारों पर साफ दिख रहा है। आज सेंसेक्स एक वक्त पर 900 अंक से अधिक लुढ़क गया था। वहीं, निफ्टी 50 25,000 के नीचे आ गया। हालांकि, बाजार के बंद होने के समय पर स्टॉक मार्केट में रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स 808.65 अंक या फिर 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,688.45 पर, वहीं निफ्टी50 0.79 प्रतिशत या 200.25 अंक की गिरावट के साथ 25,049.85 अंक पर बंद हुआ। बता दें, यह लगातार पांचवा कारोबारी दिन है जब शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है।

इस माहौल में भी 321 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 275 कंपनियों के शेयरों लोअर सर्किट लगा है





आज दिन भर का हाल

9:15 AM Share Market 4 October:शेयर मार्केट की शुरुआत सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार 4 अक्टूबर को भी खराब रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 252 अंकों की गिरावट के साथ 82244 पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी 68 अंकों की कमजोरी के साथ 25181 पर।

9:35 AM Share Market  4 October:खराब ओपनिंग के बाद बाजार में गिरावट और बढ़ गई है। सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूटकर 82051 के लेवल तक आ गया। इसमें बजाज फाइनेंस में 3 फीसद से अधिक की गिरावट है। एशियन पेंट्स में 1.88 और बजाज फिनसर्व 1.40 पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहा है। बढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, सन फार्मा हैं।


10:35 AM Share Market 4 October:शेयर मार्केट में गिरावट के बीच मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में मामूली तेजी दिख रही है। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स में 0.26 पर्सेंट की तेजी है तो स्मॉल कैप में 0.09 पर्सेंट। जबकि, निफ्टी 0.15 पर्सेंट नीचे 25212 पर ट्रेड कर रहा है। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी से लेकर ऑयल एंड गैस तक में गिरावट है। सबसे अधिक गिरावट रियल्टी इंडेक्स में 2.13 पर्सेंट की है। उठने वाले इंडेक्स में निफ्टी फार्मा, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी आईटी, हेल्थकेयर इंडेक्स हैं।

11:45 AM Share Market 4 October: शेयर मार्केट अब तेजी की पटरी पर दौड़ने लगा है। इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बेंक, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टाइटन, मारुति, टीसीएस, स्टेट बैंक के दम पर अब सेंसेक्स 308.42 अंकों की उछाल के साथ 82,805.52 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 68 अंक ऊपर 25318 पर पहुंच गया है।

1:02 PM Share Market 4 October:शेयर मार्केट की गाड़ी फिर डिरेल हो गई है। सेंसेक्स 555 अंकों का गोता लगाकर 81941 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 155 अंक लुढ़ककर 25094 पर आ गया है। बाजार को झकझोरने में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, हिन्दुस्तान यूनीलीवर और एशियन पेंट्स का बड़ा हाथ है। इन शेयरों में 2.24 से 2.50 पर्सेंट की गिरावट है।

2:07 PM Share Market 4 October:शेयर मार्केट भारी गिरावट है। सुबह खराब शुरुआत के बाद बीच में रौनक जरूर लौटी थी, लेकिन बाजार एक बार फिर धराशायी हो गया है। सेंसेक्स 690.71 अंकों का गोता लगाकर 81,806 पर आ गया है। आज यह दिन का निचला स्तर 81756 तक आ गया था। जबकि, निफ्टी ने गिरावट का दोहरा शतक लगाया है। अभी यह 215 अंकों का गोता लगाकर 25034 पर आ गया है।

3:00 PM Share Market 4 October:शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 1 प्रतिशत या फिर 821 अंक की गिरावट के साथ 81,675.15 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 50 25,000 के नीचे आ गया। एनएसई 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,991.25 अंक पर ट्रेड कर रहा था।





4 October शेयर बाजार में हाहाकार... देखें क्या रहा शेयर बाजार में माहौल... Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster