अपार आई.डी. (APAAR ID ) जनरेट हेतु दिशा-निर्देश l How to create APAAR ID. APAAR ID KAISE BANAYE

 *महत्वपूर्ण सूचना*

अपार आई.डी. (APAAR ID ) जनरेट हेतु दिशा-निर्देश

सबसे पहले विद्यालय स्तर पर छात्र छात्राओं के अभिभावकों से संलग्न pdf प्रारूप पर सहमति प्राप्त करते हुए udise पोर्टल पर जाकर निम्नवत steps से कार्य करें:-


Steps :-

1. सर्वप्रथम स्कूल आई.डी. से लॉग इन कर प्रत्येक छात्र/छात्रा का (GP, EP, FP) पूर्ण करें !

2. तत्पश्चात List Of All Student मीनू से Active Student विकल्प से छात्र/छात्राओं की सूची ओपन कर समस्त छात्र/छात्राओं का Aadhar Validate करें !

3. उक्त प्रोसेस से जिन छात्र/छात्राओं का आधार Aadhar Validate नहीं हो रहा हो, उनकी सूची बना लें !

4. सूची बनाने के बाद उन समस्त छात्र/छात्राओं का आधार कार्ड अपने पास रखें !

5. अब पुनः स्कूल आई.डी. से उन समस्त छात्र/छात्राओं की जानकारी (GP, EP,FP) वाले विकल्प में खोलकर सिर्फ GP भाग में (नाम, जेंडर, जन्मतिथि) आधार कार्ड से अनुसार अपडेट करें !

6. अब पुनः List Of All Student मीनू से Active Student विकल्प से छात्र/छात्राओं की सूची ओपन कर उन समस्त छात्र/छात्राओं का Aadhar Validate करें, जिनका Aadhar Validate नहीं हुआ था !

7. यदि उसके बाद भी Aadhar Validate नहीं हो रहा हो तब Block MIS Id से "Admin Panel" Module ओपन कर (Student Demographic Update Module (Active) Module से स्टूडेंट का (नाम, जेंडर, जन्मतिथि) अपडेट कराए।

8. तत्पश्चात पुनः स्कूल आई.डी. से List Of All Student मीनू से Active Student विकल्प से छात्र/छात्राओं की सूची खोलकर समस्त छात्र/छात्राओं का Aadhar Validate करें !

9. तत्पश्चात पुनः स्कूल आई.डी. से "Apaar Module" ओपन कर समस्त छात्र/छात्राओं का Apaar आई.डी. Generate करें !

10. APAAR MODULE पर क्लिक करने के बाद दाहिनी तरफ CLASS/GRADE में कक्षा सलेक्ट करेंगे। उसके उपरान्त शैक्षिक वर्ष 2024-25 में नामांकित छात्र छात्राओं की सूची आ जाएगी।

11. शैक्षिक वर्ष 2024-25 में नामांकित छात्र छात्राओं की सूची आ जाएगी। फिर सभी छात्र छात्राओं के सामने लास्ट कॉलम में

 ACTION में Generate लिखा होगा।

12. APAAR हेतु फार्म दिखेगा जिसे आप सभी के द्वारा भरवाने हेतु निर्देश दिए गए थे वही विवरण आपके द्वारा फीड किया जाएगा फिर नीचे सबमिट पर क्लिक किया जाएगा।

13. आप द्वारा सबमिट करते ही APAAR ID GANARATE हो जायेगा।

अपार आई.डी. (APAAR ID ) जनरेट हेतु दिशा-निर्देश l How to create APAAR ID. APAAR ID KAISE BANAYE Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster